- रिनी दर्शील सफारी के साथ एक प्रोजेक्ट में काम कर रहीं हैं
- सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए दर्शील की तारीफ की
- दर्शील ने भी अपनी को-स्टार के साथ फोटो शेयर की
मुंबई 30 जनवरी (एजेंसी) । सुष्मिता सेन की लाडली रिनी सेन जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। बता दे कि रिनी दर्शील सफारी के साथ एक प्रोजेक्ट में काम कर रहीं हैं, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए दर्शील की तारीफ की। रिनी सेन ने लिखा कि दर्शील सफारी हमारे पास बहुत सारी तस्वीरें साथ में नहीं होगीं लेकिन मेमोरीज हमेशा रहेंगी जो हमने शूटिंग और वर्कशॉप के दौरान बनाईं हैं। आप एक बहुत काइंड, हेल्पफुल और फनी दोस्त हैं और मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इतनी जल्दी अपके साथ काम किया क्योंकि मुझे पता है कि इसने मुझे एक बेटर एक्टर बनने में मदद की है। बहुत सारा पागलपन और मजा अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें : आने वाली फिल्म ‘सलार’ में प्रभास संग जमेगी श्रुति हासन की जोड़ी
वहीं दूसरी तरफ दर्शील ने भी अपनी को-स्टार के साथ फोटो शेयर की। बता दे कि दर्शील सफारी ने 2007 में फिल्म तारे जमीन पर से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। बाद में उन्होंने बम बम बोले, ज़ॉक्कोमॉन जैसी फिल्मों में काम किया। सूत्रों की माने तो दर्शील और रिनी फिल्म ड्रामायामा में दिखेंगे जिसे कबीर खुराना ने डायरेक्ट किया है तथा इसमें सुचित्रा पिल्लई लीड रोल में दिखेगीं।
यह भी पढ़ें : रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लेकर बनेगी ‘रामायण’
View this post on Instagram