- नवालनी के हजारों समर्थक मॉस्को हवाई अड्डे पर उनकी अगुवानी के लिए मौजूद थे
- अधिकारियों ने संकट को टालने के लिए विमान का रूट बदल दिया था
- यूरोपीय संघ और अन्य देशों ने इसकी निंदा की, तत्काल रिहा किये जाने की मांग
मॉस्को, 18 जनवरी (एजेंसी)। रूस के विपक्षी नेता अलेक्सई नवालनी (Alexi Navalny) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक नवालनी को रविवार को शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे पर उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह जर्मनी से यहां लौटे। दूसरी तरफ नवालनी के हजारों समर्थक मॉस्को हवाई अड्डे पर उनकी अगुवानी के लिए मौजूद थे, लेकिन अधिकारियों ने किसी संकट को टालने के लिए विमान का रूट बदल दिया था।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति बिडेन ने मुस्लिम देशों पर लागू यात्रा प्रतिबंध को हटाये जाने की योजना बनायी
नवालनी को हिरासत में लिए जाने की खबर फैलते ही यूरोपीय संघ, फ्रांस, इटली और अन्य देशों ने इसकी निंदा की और उन्हें तत्काल रिहा किये जाने की मांग की है। विपक्षी नेता ने रूसी अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्हें जहर देकर मारने का प्रयास किया था, हालांकि सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। वहीं मीडिया की खोजी रिपोर्टों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर नवालनी के आरोप को बल मिला है।
यह भी पढ़ें : चीन में एक सप्ताह पहले खदान में हुए विस्फोट के कारण फंसे 12 श्रमिक जीवित