Adam Gondvi Hindi Gazal: Chand hai jere kadam suraj khilaona ho gaya
चाँद है ज़ेरे-क़दम. सूरज खिलौना हो गया
हाँ, मगर इस दौर में क़िरदार बौना हो गया
शहर के दंगों में जब भी मुफलिसों के घर जले
कोठियों की लॉन का मंज़र सलोना हो गया
ढो रहा है आदमी काँधे पे ख़ुद अपनी सलीब
जिंदगी का फ़लसफ़ा जब बोझ ढोना हो गया जिंद
यूँ तो आदम के बदन पर भी था पत्तों का लिबास
रूह उरियाँ क्या हुई मौसम घिनौना हो गया
अब किसी लैला को भी इक़रारे-महबूबी नहीं
इस अहद में प्यार का सिंबल तिकोना हो गया.
अदम गोंडवी की अन्य गजल
-
न महलों की बुलंदी से न लफ़्ज़ों के नगीने से
-
जो उलझ कर रह गई है फाइलों के जाल में
-
जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिए
-
ज़ुल्फ़-अँगड़ाई-तबस्सुम-चाँद-आईना-गुलाब
-
चाँद है ज़ेरे-क़दम, सूरज खिलौना हो गया
-
घर में ठंडे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है
-
काजू भुने पलेट में ह्विस्की गिलास में
-
आप कहते हैं सरापा गुलमुहर है ज़िंदगी
-
हममें कोई हूण, कोई शक, कोई मंगोल है
-
बताओ कैसे लिख दूं धूप फागुन की नशीली है
-
जो उलझ कर रह गयी है फाइलों के जाल में
-
बेचता यूँ ही नहीं है आदमी ईमान को
-
जुल्फ अँगड़ाई तबस्सुम चाँद आइना गुलाब
-
जो उलझ कर रह गई है फाइलों के जाल में
-
विकट बाढ़ की करुण कहानी
-
घर में ठण्डे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है
-
भूख के एहसास को शेरो-सुख़न तक ले चलो
-
जिसके सम्मोहन में पागल धरती है आकाश भी है
-
आप कहते हैं सरापा गुलमुहर है ज़िन्दगी
-
न महलों की बुलन्दी से , न लफ़्ज़ों के नगीने से
-
चाँद है ज़ेरे क़दम, सूरज खिलौना हो गया
-
ग़ज़ल को ले चलो अब गाँव के दिलकश नज़ारों में
-
वेद में जिनका हवाला हाशिये पर भी नहीं
-
काजू भुनी प्लेट में ह्विस्की गिलास में
-
वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है
-
तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
-
हिन्दू या मुस्लिम के अहसासात को मत छेड़िये
-
ग़र चंद तवारीखी तहरीर बदल दोगे
-
जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिये
-
मुक्तिकामी चेतना अभ्यर्थना इतिहास की
-
बज़ाहिर प्यार की दुनिया में जो नाकाम होता है
-
भुखमरी की ज़द में है या दार के साये में है
-
आँख पर पट्टी रहे और अक़्ल पर ताला रहे
-
जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे
-
मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको
-
सौ में सत्तर आदमी फ़िलहाल जब नाशाद है-अदम गोंडवी