Adam Gondvi Hindi Gazal: Jism kya hai rooh taq sab kuchh khulasa dekhiye
जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिए
आप भी इस भीड़ में घुस कर तमाशा देखिए
जो बदल सकती है इस पुलिया के मौसम का मिजाज़
उस युवा पीढ़ी के चेहरे की हताशा देखिए
जल रहा है देश यह बहला रही है क़ौम को
किस तरह अश्लील है कविता की भाषा देखिए
मतस्यगंधा फिर कोई होगी किसी ऋषि का शिकार
दूर तक फैला हुआ गहरा कुहासा देखिए
-
अदम गोंडवी की अन्य गजल
-
न महलों की बुलंदी से न लफ़्ज़ों के नगीने से
-
जो उलझ कर रह गई है फाइलों के जाल में
-
जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिए
-
ज़ुल्फ़-अँगड़ाई-तबस्सुम-चाँद-आईना-गुलाब
-
चाँद है ज़ेरे-क़दम, सूरज खिलौना हो गया
-
घर में ठंडे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है
-
काजू भुने पलेट में ह्विस्की गिलास में
-
आप कहते हैं सरापा गुलमुहर है ज़िंदगी
-
हममें कोई हूण, कोई शक, कोई मंगोल है
-
बताओ कैसे लिख दूं धूप फागुन की नशीली है
-
जो उलझ कर रह गयी है फाइलों के जाल में
-
बेचता यूँ ही नहीं है आदमी ईमान को
-
जुल्फ अँगड़ाई तबस्सुम चाँद आइना गुलाब
-
जो उलझ कर रह गई है फाइलों के जाल में
-
विकट बाढ़ की करुण कहानी
-
घर में ठण्डे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है
-
भूख के एहसास को शेरो-सुख़न तक ले चलो
-
जिसके सम्मोहन में पागल धरती है आकाश भी है
-
आप कहते हैं सरापा गुलमुहर है ज़िन्दगी
-
न महलों की बुलन्दी से , न लफ़्ज़ों के नगीने से
-
चाँद है ज़ेरे क़दम, सूरज खिलौना हो गया
-
ग़ज़ल को ले चलो अब गाँव के दिलकश नज़ारों में
-
वेद में जिनका हवाला हाशिये पर भी नहीं
-
काजू भुनी प्लेट में ह्विस्की गिलास में
-
वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है
-
तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
-
हिन्दू या मुस्लिम के अहसासात को मत छेड़िये
-
ग़र चंद तवारीखी तहरीर बदल दोगे
-
जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिये
-
मुक्तिकामी चेतना अभ्यर्थना इतिहास की
-
बज़ाहिर प्यार की दुनिया में जो नाकाम होता है
-
भुखमरी की ज़द में है या दार के साये में है
-
आँख पर पट्टी रहे और अक़्ल पर ताला रहे
-
जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे
-
मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको
-
सौ में सत्तर आदमी फ़िलहाल जब नाशाद है-अदम गोंडवी
-