Adam Gondvi Hindi Gazal: Wo Jiske haadh mai chhale hai pairo mai biwaai hai
वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है
उसी के दम से रौनक आपके बंगले में आई है
इधर एक दिन की आमदनी का औसत है चवन्नी का
उधर लाखों में गांधी जी के चेलों की कमाई है
कोई भी सिरफिरा धमका के जब चाहे जिना कर ले
हमारा मुल्क इस माने में बुधुआ की लुगाई है
रोटी कितनी महँगी है ये वो औरत बताएगी
जिसने जिस्म गिरवी रख के ये क़ीमत चुकाई है
अदम गोंडवी की अन्य गजल
-
न महलों की बुलंदी से न लफ़्ज़ों के नगीने से
-
जो उलझ कर रह गई है फाइलों के जाल में
-
जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिए
-
ज़ुल्फ़-अँगड़ाई-तबस्सुम-चाँद-आईना-गुलाब
-
चाँद है ज़ेरे-क़दम, सूरज खिलौना हो गया
-
घर में ठंडे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है
-
काजू भुने पलेट में ह्विस्की गिलास में
-
आप कहते हैं सरापा गुलमुहर है ज़िंदगी
-
हममें कोई हूण, कोई शक, कोई मंगोल है
-
बताओ कैसे लिख दूं धूप फागुन की नशीली है
-
जो उलझ कर रह गयी है फाइलों के जाल में
-
बेचता यूँ ही नहीं है आदमी ईमान को
-
जुल्फ अँगड़ाई तबस्सुम चाँद आइना गुलाब
-
जो उलझ कर रह गई है फाइलों के जाल में
-
विकट बाढ़ की करुण कहानी
-
घर में ठण्डे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है
-
भूख के एहसास को शेरो-सुख़न तक ले चलो
-
जिसके सम्मोहन में पागल धरती है आकाश भी है
-
आप कहते हैं सरापा गुलमुहर है ज़िन्दगी
-
न महलों की बुलन्दी से , न लफ़्ज़ों के नगीने से
-
चाँद है ज़ेरे क़दम, सूरज खिलौना हो गया
-
ग़ज़ल को ले चलो अब गाँव के दिलकश नज़ारों में
-
वेद में जिनका हवाला हाशिये पर भी नहीं
-
काजू भुनी प्लेट में ह्विस्की गिलास में
-
वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है
-
तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
-
हिन्दू या मुस्लिम के अहसासात को मत छेड़िये
-
ग़र चंद तवारीखी तहरीर बदल दोगे
-
जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिये
-
मुक्तिकामी चेतना अभ्यर्थना इतिहास की
-
बज़ाहिर प्यार की दुनिया में जो नाकाम होता है
-
भुखमरी की ज़द में है या दार के साये में है
-
आँख पर पट्टी रहे और अक़्ल पर ताला रहे
-
जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे
-
मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको
-
सौ में सत्तर आदमी फ़िलहाल जब नाशाद है-अदम गोंडवी