चेतन आनंद: अहसास का फलक़ है, अल्फाज़ की ज़मीं है
Chetan anand Hindi Gazal: Ahashash ka falaq hai alfaaz ki zami hai
अहसास का फलक़ है, अल्फाज़ की ज़मीं है,
लगता है मेरे दिल को, तू भी यहीं-कहीं है।
जब से किया है मैने, तेरे हवाले ख़ुद को,
दुनिया में दिल ये मेरा, लगता कहीं-नहीं है।
गहरी नदी है, टूटी है नाव मेरी, लेकिन
मुझको बचा तू लेगा, तुझपे मुझे यक़ीं है।
कहने को आ गया हूं, मैं उसके घर से, लेकिन
आंखें उसी के घर हैं, दिल भी मेरा वहीं है।
तेरे बिना मिले जो जन्नत भी छोड़ दूंगा,
तू है जहां पे, मेरी जन्नत भी तो वहीं है।
चेतन आनंद की अन्य हिंदी गजलें
- चेतन आनंद : फूल तितली झील झरने चाँद तारे रख दिए
- चेतन आनंद: झांके है कोई पलपल अहसास की नदी में
- चेतन आनंद: अहसास का फलक़ है, अल्फाज़ की ज़मीं है
- चेतन आनंद: हम तुम्हारे ग़ुलाम हो न सके
- चेतन आनंद : प्यार कब आगे बढ़ा तक़रार से रहकर अलग
- चेतन आनंद : आ गये रिश्तों का हम रंगीं दुशाला छोड़कर
- चेतन आनंद : हम नहीं शाख, न पत्ते ही, न फल जैसे हैं
- चेतन आनंद : आंगन में तेरा अक्सर दीवार खड़ी करना
- चेतन आनंद : हमारे हौसले अहसास की हद से बड़े होते
- चेतन आनंद : उजाले की हुई पत्थर सरीखी पीर को तोड़ें
- चेतन आनंद : ऐसा भी कोई तौर तरीका निकालिये
- चेतन आनंद : वक्त की सियासत के क्या अजब झमेले हैं
- चेतन आनंद : गुमनाम हर बशर की पहचान बनके जी
- चेतन आनंद : मुश्क़िल है, मुश्क़िलात की तह तक नहीं जाती
- चेतन आनंद : कभी रहे हम भीड़ में भइया, कभी रहे तन्हाई में
- चेतन आनंद : राहों से पूछ लेना, पत्थर से पूछ लेना
- चेतन आनंद : इन सियासतदानों के घर में भी ठोकर मारकर
- चेतन आनंद : पहले तो होते थे केवल काले, नीले, पीले दिन
- चेतन आनंद : अब तो बदल पुराना सोच
- चेतन आनंद : अजब अनहोनियां हैं फिर अंधेरों की अदालत में
- चेतन आनंद : आख़िर में बैठ ही गया तन्हाइयों के साथ
- चेतन आनंद : मेरी परवाज़ जब-जब भी कभी अम्बर में होती है
- चेतन आनंद : याद आते हैं हमें जब चंद चेहरे देरतक
- चेतन आनंद : खमोशियां ही ख़मोशियां हैं हमारे दिल में तुम्हारे दिल में
- चेतन आनंद: बनके आई जो दुल्हन उस खुशी के चर्चे हैं