- अभिनेत्री सारा अली खान मालदीव में वेकेशन मना रही थी
- सारा अली खान रविवार को मुंबई वापस लौट आई है
- सारा ने कलरफुल बिकिनी में अपनी कई तस्वीरें शेयर की
मालदीव 24 जनवरी (एजेंसी) ज्ञात हो कि इन दिनों फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान मालदीव में वेकेशन मना रही थी। ऐसे में उन्होंने पूल में फ्लोटिंग लंच के साथ फोटो खिंचाई है जो कि खूब वायरल हो रही है। बता दे कि सारा अली खान मालदीव में जमकर वेकेशन का आनंद ले रही है। सारा ने कलरफुल बिकिनी में अपनी कई तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दे कि सारा अली खान रविवार को मुंबई वापस लौट आई है। सारा अली खान ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इन तस्वीरों को शेयर कर सारा ने एक कोट भी लिखा कि जितना भी खाना आया है, वह सब खा जाएंगी। सारा अली खान प्रिंटेड बिकनी में नजर आ रही है जो कि काफी कलरफुल है। वह वेकेशन का मजा ले रही है। उनके साथ फूड प्लैटर रखा गया हैं। दूसरी फोटो में वह पानी में फूड प्लैटर के साथ फोटो खींचा रही है।