Centurion 28 दिसम्बर (एजेंसी) सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 327 रनों के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में SA की शुरुआत भी खराब रही और पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर 1 रन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया। फिलहाल सा. अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन है। कीगन पीटरसन और एडेन मार्करम क्रीज पर हैं। पहले दिन 272/3 के स्कोर के बाद टीम इंडिया से बड़े स्कोर की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन तीसरे दिन टीम ने बचे हुए 7 विकेट सिर्फ 55 रनों में गंवा दिए।
तीसरे दिन टीम का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। उनकी पारी पर ब्रेक कगिसो रबाडा ने लगाया। राहुल 123 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। अजिंक्य रहाणे से शतक की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन वह भी 48 रन बनाकर एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए। इन दो विकेटों के बाद टीम अभी संभल भी नहीं पाई थी कि आर अश्विन 4 रन और ऋषभ पंत 8 रन बनाकर आउट हुए। पंत के विकेट के साथ ही लुंगी एनगिडी ने पारी में अपना 5वां विकेट पूरा किया। शार्दूल ठाकुर भी 4 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए।
भारतीय पारी के 94वें ओवर की चौथी गेंद पर कगिसो राबाडा ने केएल राहुल को बाउंसर डाली। यह बल्लेबाज के सिर के काफी ऊपर से निकल गई। अंपायर ने इसे वाइड बॉल करार दिया। तभी थर्ड अंपायर ने बताया कि रबाडा का पैर गेंद फेंकते समय क्रीज से बाहर था। लिहाजा इसे नो बॉल भी करार दिया गया। एक ही गेंद नोबॉल और वाइड बॉल दोनों रही।