- विद्यालय के शिक्षकों तथा कर्मचारियों की कोरोना वायरस की जांच की
- प्रशासन ने विद्यालय को पांच दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया
- शिक्षक के सम्पर्क में आए लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी
श्रीनगर, 31 मार्च (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक शिक्षक के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए जाने के बाद सरकारी उच्चतर विद्यालय को बंद कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों तथा कर्मचारियों की मंगलवार को कोरोना वायरस की जांच की गयी थी। जांच रिपोर्ट में एक शिक्षक के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई।
इसके बाद प्रशासन ने विद्यालय को एहतियाती तौर पर बुधवार से पांच दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया। इस बीच शिक्षक के सम्पर्क में आए सभी लोगों को अतिरिक्त सावधानियां बरतने की सलाह दी गयी है तथा खुद को आइसोलेट करने को कहा गया है।