- टोरंटो में संक्रमण की तीसरी लहर के बीच मरीजों की बढ़ती संख्या
- टोरंटो में संक्रमण का प्रसार इससे ज्यादा कभी नहीं हुआ
- गंभीर रूप से बीमार पड़ने या मौत का भी खतरा बढ़ रहा
टोरंटो, 07 अप्रैल (एजेंसी)। कनाडा के सबड़े बड़े शहर टोरंटो में संक्रमण की तीसरी लहर के बीच मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बुधवार से विद्यालयों को बंद किया जा रहा है और अब ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई होगी।
टोरंटो के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एलीन डे विला ने कहा कि महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने एक बयान में बताया कि टोरंटो में संक्रमण का प्रसार इससे ज्यादा कभी नहीं हुआ और वायरस के नए रूपों से संक्रमण का खतरा और गंभीर रूप से बीमार पड़ने या मौत का भी खतरा बढ़ रहा है।
टोरंटो ओन्तारियो प्रांत के तहत आता है और इस प्रांत में हाल के दिनों में दैनिक मामले 3,000 तक से ज्यादा सामने आए। इसी तरह के कदम पड़ोसी पील रीजन में भी उठाये गये हैं और महीने के अंत में इस फैसले की समीक्षा होगी।