Makar sankranti 2021 wishes in hindi
-
यह त्यौहार सूर्य के पारगमन के पहले दिन का संकेत देता है
इसी दिन सूर्य उत्तरायण हो जाता है
-
हर पौष मास में 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाती है
नई दिल्ली 13 जनवरी (एजेंसी)। बता दे कि हर पौष मास में 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाती है तथा इस त्यौहार को फेस्टिवल ऑफ काइट्स के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन स्नान का महत्व बहुत अधिक होता है। सूर्यदेव को समर्पित यह त्यौहार सूर्य के पारगमन के पहले दिन का संकेत देता है तथा इसी दिन सूर्य उत्तरायण हो जाता है। इस दिन हर कोई एक-दूसरे को शुभकामना देता है। ऐसे में यदि आप भी अपनों को शुभ कामना सन्देश देना चाहते है तो हम आपको कुछ सन्देश बताने जा रहे है –
तन में मस्ती, मन में उमंग,चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
यह भी पढ़ें : फिल्म मास्टर को देखने के लिए लोगों ने कोरोना नियमों की धज्जियाँ उड़ाई
सपनों को लेकर मन में,उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।सूरज की राशि बदलेगी,कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियां मनाएंगेमंदिर की घंटी, आरती की थाली,नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार
हैप्पी मकर संक्रांति
यह भी पढ़ें : वायरल वीडियो में अपनी माँ के साथ सरसों मशीन में काटते हुए नज़र आये हरभजन
तिल हम हैं और गुड़ आपमिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांतिमीठी बोली, मीठी जुबान,मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं…काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
यह भी पढ़ें : संसद की नई बिल्डिंग का काम 15 जनवरी से शुरू होगा