Mumbai 09 नवम्बर (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार आर्यन खान मामले में एक नया ट्विस्ट आया है, जिसके चलते अब चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे को मुंबई पुलिस की स्पेशल इनक्वॉयरी टीम (SET) ने बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है। यह समन एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ लगाए गए कथित जबरन वसूली के आरोपों के बाद आया है। हालांकि, चिक्की पांडे ने मुंबई पुलिस को सूचित किया है कि वह जांच में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि फिलहाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और क्वारैंटाइन हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़े : हमारी एक जेब में ब्राह्मण, दूसरी में बनिया : मुरलीधर
इससे पहले एनसीबी ने चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को तलब कर पूछताछ की थी। टीम ने पहले किरण गोसावी को शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से मिलाने में मदद करने के लिए रंजीत सिंह बिंद्रा और मयूर घुले के बयान दर्ज किए थे। माना जा रहा है कि पूजा से संपर्क करने के लिए रंजीत सिंह ने चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे से संपर्क किया।