- शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’की शूटिंग शुरू हो गई
- फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख के कुछ ऐक्शन सीन भी फिल्माए गए हैं
- फिल्म में सलमान खान अपने ‘टाइगर’ वाले रोल में ही नजर आएंगे
मुंबई, 27 फरवरी (एजेंसी)। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ की जब से घोषणा हुई है तभी से यह लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। खबर हैं कि हाल में सलमान खान ने भी इस फिल्म में अपने कैमियो की शूटिंग शुरू की है। इस शूटिंग में कोरोना की गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जा रहा है और बाहर के लोगों की एंट्री सेट्स पर बैन कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Badla Full Movie: Tamilrockers पर अमिताभ-तापसी की ‘बदला’ हो सकती है लीक! जानिए वजह
अब खबर है कि इस फिल्म के लिए मुंबशाहरुख खान की ‘पठान’ के लिए फिल्म सिटी में बना अफ्रीकन हथियार मार्केटहे हैं और जो अंडरकवर मिशन पर जाता है। इसी मिशन के दौरान इस एजेंट को अफ्रीकन हथियार मार्केट में जाना होता है। गौरतलब है कि इस फिल्म में शाहरुख के कुछ ऐक्शन सीन भी फिल्माए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Pati Patni Aur Woh Full Movie Leaked Online to Download: तमिलरॉकर्स ने लीक कर डाली कार्तिक आर्यन की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हो सकता है नुकसान
सूत्रों की मानें तो यह शूटिंग हाल ही में सुबह के समय की गई। वैसे खबर है कि कोरोना के एक बार फिर बढ़ते खतरे को देखते हुए सलमान खान अभी शूटिंग शुरू करने के मूड में नहीं थे, लेकिन चूंकि वह कमिटमेंट कर चुके थे, ऐसे में उन्होंने सख्त नियमों के बीच शूटिंग शुरू कर दी। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान अपने ‘टाइगर’ वाले रोल में ही नजर आएंगे।