- चीनी ताइपै की जोड़ी को तीसरी वरीयता दी गई है
- छह अधिकारी भारतीय दल के साथ रहेंगे
- उद्घाटन समारोह में 20 की बजाय 19 खिलाड़ी भाग लेंगे
Tokyo, 23 जुलाई (agency)। भारत के अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि अगले ही दिन उनहें मिश्रित युगल मुकाबला खेलना है।
दोनों खिलाड़ियों के नाम उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में थे लेकिन ऐसा सूची तैयार करने वाले भारतीय अधिकारियों की गलती से हुआ था।
एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी का सामना चीनी ताइपै की लिन युन जू और चेंग आई चिंग से होगा। चीनी ताइपै की जोड़ी को तीसरी वरीयता दी गई है और वह दुनिया की नंबर एक जोड़ी है।
उद्घाटन समारोह में 20 की बजाय 19 खिलाड़ी भाग लेंगे। टेबल टेनिस खिलाड़ियों की जगह टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना इसमें शामिल होगी। छह अधिकारी भारतीय दल के साथ रहेंगे। मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे।