- शिल्पा ने अपनी बहन के बर्थडे को बनाया खास
- ‘पुल मी अप केक’ के साथ दिखाई दे रही शमिता
- शमिता को टंकी निक नेम से बुलाती हैं शिल्पा
मुंबई, 03 फरवरी (एजेंसी)। शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी का बर्थडे 2 फरवरी को था। शिल्पा ने अपनी बहन के बर्थडे को खास बनाया और सेलिब्रेशन की झलक फैन्स को दिखाई। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें शमिता ‘पुल मी अप केक’ के साथ दिखाई दे रही हैं। शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट के साथ प्यारा कैप्शन भी लिखा है।
शिल्पा शेट्टी ने अपनी बहन के बर्थडे का मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। इसमें शमिता पुल मी अप केक की प्लास्टिक शीट हटाती हैं और केक में धीरे-धीरे चॉकलेट का एक्सप्लोजन होता दिखाई दे रहा है। शिल्पा ने बर्थडे मेसेज भी लिखा है, ईश्वर करे तुम्हारी जिंदगी मिठास से हमेशा भरी रहे टंकी।
शिल्पा शेट्टी शमिता को टंकी निक नेम से बुलाती हैं। वह उनके साथ कुछ और पोस्ट्स में भी ये नाम लिख चुकी हैं। इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने शमिता की तस्वीरों का कम्पाइलेशन इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके साथ लिखा था, अर्ज किया है, दिल के सबसे करीब होती है अपनी सिस, जब व साथ नहीं हो तो हम करते हैं मिस, जब प्यार आ गया तो दे दिया एक किस, पर उसको परेशान करना इज अ फीलिंग ऑफ कम्प्लीट ब्लिस। हैपी बर्थडे मेरी बेबी, मेरी टंकी।
Dil ke sabse kareeb hoti hai apni Sis👭🏻
Jab woh saath nahin toh hum karte hain miss😔
Jab pyaar aagaya toh de diya ek kiss😘
Par usko pareshan karna is a feeling of complete bliss 🤣🤪
~
Happppppyyyyyyy birthhddddddaaaaayyyyyy, my Baby… MY Tunki❤️🤗😘🧿✨🥰❤️@ShamitaShetty ❤️ pic.twitter.com/Ps6GFsAXE4— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) February 1, 2021