- कुछ किसानों ने सेट पर पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू किया
- मांग है कि उनके आंदोलन में फिल्म के एक्टर्स उनका समर्थन करें
- गुड लुक जैरी का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता कर रहे हैं
पंजाब 24 जनवरी (एजेंसी) बता दे कि इन दिनों अभिनेत्री जान्हवी कपूर पंजाब के पटियाला में है जहाँ वो अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार बीते शनिवार एक बार फिल्म की को शूटिंग मुसीबत में पड़ गई क्योंकि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे कुछ किसानों ने सेट पर पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। सूत्रों की माने तो किसानों ने शहर में फिल्म की शूटिंग के खिलाफ आवाज उठाते हुए प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, उन्होंने उस होटल के सामने जाकर भी नारेबाजी की जहां फिल्म की कास्ट और क्रू मेंबर्स रुके हुए हैं। बताया जा रहा है कि किसानों की मांग है कि उनके आंदोलन में फिल्म के एक्टर्स उनका समर्थन करें।
बता दे कि इससे पहले 10 जनवरी को पंजाब के स्सी पठानां में भी किसानों ने गुड लक जैरी की शूटिंग रुकवा दी थी। उस वक्त जब जान्हवी ने सोशल मीडिया पर किसानों के समर्थन में स्टेटस शेयर किया, तब कहीं जाकर शूटिंग दोबारा शुरू हो पाई थी। जान्हवी कपूर स्टारर यह फिल्म 2018 में आई तमिल फिल्म कोलामवु कोकिला की हिंदी रीमेक है, जिसमें नयनतारा ने अहम भूमिका निभाई थी। गुड लुक जैरी का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता कर रहे हैं और इसके प्रोड्यूसर आनंद एल राय हैं।