- पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया
- वीडियो क्लिप में तनीषा मुखर्जी नजर आ रही हैं
- “रोजी: द सैफरन चैप्टर” एक हॉरर और सस्पेंस से भरी कहानी है
Mumbai, 11 अगस्त (एजेंसी)। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की डेब्यू फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ का नया टीजर सामने आया है। पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें काफी डरावने माहौल के बीच एक लड़की की मौजूदगी नजर आ रही है।
इस वीडियो क्लिप में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी नजर आ रही हैं। इस क्लिप में तनीषा को जितना और जिस अंदाज में दिखाया गया है वह सस्पेंस दर्शकों को सुपर एक्साइडेट कर रहा। टीज़र का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी डराने वाला है। इससे पहले शेयर किए टीज़र में अरबाज़ खान का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। हालांकि, अभी तक इस फिल्म में पलक के किरदार का कोई वीडियो क्लिप नहीं दिखाया गया है।
बता दें कि यह फिल्म “रोजी: द सैफरन चैप्टर” एक हॉरर और सस्पेंस से भरी कहानी है। यह फिल्म गुरुग्राम की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो ‘रोजी’ के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में पलक रोज़ी के किरदार में नजर आनेवाली हैं। रोज़ी जो सैफरॉन बीपीओ के कर्मचारियों में से एक है और बताया जाता है कि उसपर भूत-प्रेत का साया है।
इस फिल्म से पलक तिवारी का पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें वह काफी प्रॉमिसिंग नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में पलक के कानों पर हेडफोन लगा है, आंखें लाल हैं और वह कुर्सी पर बैठी हुई पलटकर देखती नजर आ रही हैं। लक तिवारी फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ से बॉलिवुड में एंट्री करने जा रही हैं। इस फिल्म के प्रड्यूसर्स में से एक विवेक ओबेरॉय भी हैं।
View this post on Instagram