Mumbai 11 नवम्बर (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार अजय देवगन और रोहित शेट्टी जल्द ही ‘सिंघम 3’ लेकर आ रहे हैं, जो कि अनुच्छेद 370 की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। रोहित शेट्टी ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म सच्ची घटना को रेखांकित करेगी। फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि सरकार के इस कदम ने कैसे आतंकी संगठनों को हिला दिया था। फिल्म के तार ‘सूर्यवंशी’ से जुड़े हो सकते हैं। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में आतंकवादियों की एंट्री पर रोक लगी है।
जानकारी के अनुसार ‘सिंघम 3’ की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से ‘सूर्यवंशी’ खत्म हुई थी। ज्ञात हो कि इससे पहले सिंघम फ्रेंचाइजी की दो फिल्में ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ रिलीज हो चुकी हैं। अजय और रोहित फिल्म की शूटिंग कश्मीर के रियल लोकेशंस पर करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल सितंबर में शुरू हो सकती है। यह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 2023 में बड़े पर्दे पर दर्शकों के बीच आ सकती है।
कश्मीर, दिल्ली और गोवा में फिल्म की शूटिंग होगी। फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उन्हें कैमियो की भूमिका में देखा जाएगा। ‘सिंघम 3’ में अजय के अलावा जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दे कि मेकर्स ने अब तक फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।