- विजय गुप्ता ने मैदान का निरीक्षण किया
- 17 से 19 सितंबर तक प्रतियोगिता होगी
- तीन दिनों तक अमेठी में ही रहेंगी ईरानी
Lucknow, 14 सितम्बर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में कुश्ती का महादंगल आयोजित किया है। जिसमें करीब 500 पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। साथ ही राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व गोंडा से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह भी शामिल होंगे।
यूपी चुनाव से ठीक पहले अमेठी में इस दंगल को लेकर सियासी कयास लगाए जाने लगे हैं। उधर, स्मृति के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने मैदान का निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता में दिग्गज खेल जगत की खिलाड़ी फोगाट बहनें समेत नामी पहलवान शामिल होंगे।
गौरीगंज के कौहार स्थित सैनिक स्कूल परिसर में 17 से 19 सितंबर तक प्रतियोगिता होगी। इसमें देशभर के 12 से 23 आयु वर्ग के लगभग 500 पहलवान दमखम दिखाएंगे। खिलाड़ियों को रहने और खाने की सारी व्यवस्था इसी परिसर में की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सांसद स्मृति ईरानी तीन दिनों तक अमेठी में ही रहेंगी।