- अदालत ने शिक्षक जमानत देने से इनकार कर दिया था
- इस्माइल ने ट्वीट किया कि उनके पिता मोहम्मद…….
- गिरफ्तार किये गये शिक्षक पर आरोप है कि उनकी ….
पेशावर, 04 फरवरी (एजेंसी)। पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता को आतंकवाद का वित्तपोषण करने और राजद्रोह के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। उनकी बेटी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : कर्मों का फल: प्रेमचंद की कहानी | Karmon ka phal Premchand Hindi story
महिला एवं बाल अधिकारों की पैरोकार गुलालाई इस्माइल ने ट्वीट किया कि उनके पिता मोहम्मद इस्माइल को एक पुराने मामले में हिरासत में लिया गया है। इस मामले में 2019 में उनपर और उनकी मां पर भी आरोप लगाए गए थे। इस मामले में उनकी मां को जमानत मिल गई है।उस साल वह भाग कर अमेरिका पहुंच गई थी और पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की प्रताड़ना से बचने के लिए उन्होंने शरण मांगी थी।
यह भी पढ़ें : कथाकार मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी ‘बड़े बाबू’
गिरफ्तार किये गये शिक्षक पर आरोप है कि उनकी बेटी के बाल परोपकारी संस्था ‘अवेर गर्ल ‘ को मिले चंदे का इस्तेमाल एक कार खरीदने के लिए किया गया था, जिसका इस्तेमाल फिदायीन हमले में किया गया।इस्माइल परिवार ने आरोपों से इनकार किया है।