- टैंकर के चपेट में आने से एक महिला और उसकी बेटी की मृत्यु
- घटना में पंकज घायल हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया
- हादसे के बाद भाग रहे टैंकर चालक को सुकृत चौकी पर पकडा
सोनभद्र, 24 मार्च (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में टैंकर के चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला और उसकी बेटी की मृत्यु हो गई जबकि पिता घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमौलिया गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज 27 वर्षीय पत्नी काजल पांच साल की बेटी प्रिया को लेकर बाइक पर मधुपुर की ओर जा रहा था।
हिनौता माईनर के पास ओवर टेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार टैकंर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी पत्नी और बच्ची सड़क पर गिर गई और टैंकर उन्हें कुचलते हुए निकल गया। इस घटना में पंकज घायल हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद भाग रहे टैंकर चालक को सुकृत चौकी पर पकड़ लिया ।