- सोनू सूद बने दर्जी, लिखा- पैंट की जगह निकर बन जाए इसकी हमारी कोई गारंटी नही
- सोनू ने पिता के शोरूम में अलग-अलग फ्रैब्रिक को पहचानने का काम सीखा
- तेलंगाना के एक गाँव में लोगो ने सोनू सूद के सम्मान में बनाया मंदिर
मुंबई, 16 जनवरी (एजेंसी)। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पैर वाली सिलाई मशीन से कपड़ों की शानदार सिलाई करते दिख रहे हैं। सोनू सूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।सोनू सूद ने इस वीडियो के साथ काफी मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में सोनू सूद का टेलरिंग शॉप लिखा है। इसी के साथ उन्होंने लिखा है- यहां फ्री में सिलाई की जाती है। पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी कोई गारंटी नहीं।’
यह भी पढ़ें : Varun Dhawan to Marry Natasha Dalal : गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 24 जनवरी को शादी करेंगे वरुण धवन
बता दें कि सोनू सूद का कपड़ों के बिजनस से काफी खास कनेक्शन रहा है। सोनू सूद ने अपेने पिता के शोरूम में अलग-अलग फ्रैब्रिक को पहचानने का काम सीखा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी सीखा कि कैसे कस्टमर को बेचना है और उन्हें हैंडल करना है।सोनू सूद के इस काम की वजह से देशभर में उन्हें काफी सराहना मिली है। किसी ने अपने घर के अंदर मंदिर में उनकी तस्वीर लगा ली तो कहीं उनका मंदिर ही बनवा दिया गया है।
Sonu Sood tailor shop.
यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है।
पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं 😂 pic.twitter.com/VCBocpUSum— sonu sood (@SonuSood) January 16, 2021
तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के डुब्बा टांडा गांव के लोगों ने अधिकारियों के मदद से सोनू सूद के सम्मान में एक मंदिर बना दिया है। इस मंदिर में सोनू सूद की एक मूर्ति भी लगाई गई है। मंदिर को रविवार 20 दिसंबर को खोला गया है। इसमें स्थानीय लोगों ने सोनू सूद की मूर्ति की आरती भी उतारी। पूजा के दौरान स्थानीय महिलाओं ने ट्रडिशनल ड्रेस पहनकर लोकगीत भी गाए।
यह भी पढ़ें : Vijay Sethupathi Birthday Special : विलन की भूमिका से लेकर ट्रांसजेंडर के किरदार तक हर भूमिका को जीने वाले कलाकार विजय सेतुपति