- लॉकडाउन में जरुरतमंदों के लिए मसीहा बने सोनू सूद
- मुलाकात के कारणों का तत्काल पता नहीं चलपाया
- सूद को एक नोटिस दिए जाने के बाद भी कथित अवैध निर्माण जारी रहा
मुंबई, 13 जनवरी (एजेंसी)। बालीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से यहां उनके आवासपर मुलाकात की। सूद के खिलाफ बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर पुलिस में शिकायतदर्ज कराई थी। सूत्रों ने कहा कि मुलाकात के कारणों का तत्काल पता नहीं चलपाया है। बृहन्मुंबई नगर पालिका ने पिछले सप्ताह जुहू पुलिस थाने में एक शिकायतदर्ज कराई थी और कथित रूप से रिहायशी इमारत को बिना अनुमति के होटल मेंपरिवर्तित किए जाने को लेकर सूद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : Tiger shroff casanova : टाइगर श्रॉफ ने कैसनोवा के माध्यम से यूट्यूब पर डेब्यू किया
बीएमसी ने इमारत का मुआयना किया और यह पाया कि सूद नेनियमों का पालन नहीं किया है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत भेजी थी। बीएमसीने यह भी पाया था कि पिछले साल अक्टूबर में सूद को एक नोटिस दिए जाने के बादभी कथित अवैध निर्माण जारी रहा। पुलिस ने इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया है।बीएमसी के नोटिस को चुनौती देने के लिए सूद बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजाखटखटाया है।
यह भी पढ़ें : Master Movie: फिल्म मास्टर को देखने के लिए लोगों ने कोरोना नियमों की धज्जियाँ उड़ाई