- बार्टमैन की जगह साउथ अफ्रीका टीम में जॉनसन को मिली जगह
- टीम के सभी खिलाड़ी कोविड-19 जांच में नेगेटिव आए
- कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे टेस्ट मैच
जोहानिसबर्ग, 16 जनवरी (एजेंसी)। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान दौरे पर रवाना होने वाली अपनी 21 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन की जगह एक अन्य नए तेज गेंदबाज मार्को जॉनसन को टीम में शामिल किया है। टीम के सभी खिलाड़ी कोविड-19 जांच में नेगेटिव आए है और दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें : कौन है जेम्स नाइस्मिथ (James Naismith), जिसको आज गूगल ने अपना डूडल समर्पित किया है
साउथ अफ्रीका टीम 14 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर जा रही है, जहां उसे 26 जनवरी से शुरु होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज में भाग लेना है। टेस्ट मैच कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Ind vs Aus Test Match: चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण बाधित हुआ
बार्टमैन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन चिकित्सा कारणों से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। यह मामला हालांकि कोविड-19 से नहीं जुड़ा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्वीट कर बताया, ‘पाकिस्तान जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये है। टीम में एक बदलाव हुआ है, चिकित्सा कारणों से ओटनील बार्टमैन की जगह मार्को जानसन को चुना गया है।’
यह भी पढ़ें : IPL 2021 :आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने माइक फोर्डहैम को अपना ग्रुप सीईओ बनाने की घोषणा की