- सॉन्ग यू-जुंग ने महज़ 26 साल में इस दुनिया को अलविदा कहा
- सॉन्ग यू-जुंग का निधन 25 जनवरी को हुआ
- सॉन्ग ने टीवी शोज़ और म्यूज़िक वीडियोज़ में अपने काम से पहचान बनायी
नई दिल्ली 27 जनवरी (एजेंसी) दक्षिण कोरिया की जानी-मानी अभिनेत्री सॉन्ग यू-जुंग ने महज़ 26 साल में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सूत्रों के मुताबिक सॉन्ग यू-जुंग का निधन 25 जनवरी को हुआ था, जबकि अभी तक उनकी मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। इतनी कम उम्र में सॉन्ग यू-जुंग के निधन से शोक छा गया है और उन्हें दुनियाभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है।
बता दे कि सॉन्ग ने टीवी शोज़ और म्यूज़िक वीडियोज़ में अपने काम से पहचान बनायी थी। उन्होंने 2013 में सिट-कॉम शो गोल्डन रेनबो से एक्टिंग की पारी शुरू की थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफ़ी सराहा गया और वो रातों-रात वो स्टार बन गयीं। 2014 में सॉन्ग यू-जुंग मेक योर विश धारावाहिक में नज़र आयीं और 2017 में उन्होंने स्कूल 2017 में लीड रोल निभाया। स्टार मैनेजमेंट एजेंसी सबलाइम आर्टिस्ट ने सॉन्ग के निधन की पुष्टि की।
Actress Song Yoo-jung, known for her roles in Golden Rainbow and Make Your Wish died on Saturday, January 23. She was 26 years old.
READ: https://t.co/1RnUtkwBI2 pic.twitter.com/XElTkXxAxC
— Rappler (@rapplerdotcom) January 25, 2021
Song Yoo-jung, a 26-year-old actress, was found dead on Saturday in Seoul, South Korea. The cause was not disclosed, but her death follows a series of suicides by young entertainers in the country. https://t.co/uOmd2r0Ki3
— The New York Times (@nytimes) January 25, 2021