-
20 वर्षीय एथलीट हिमा दास को खेल रत्न के लिए नामांकित किया गया
-
साल 2018 में हिमा को अर्जुन अवॉर्ड मिला
-
साल 2019 में लगातार 5 बार हिमा ने गोल्ड मैडल जीता था
नई दिल्ली 15 जून (एजेंसी) असम सरकार ने खेल मंत्रालय को हिमा दस के नाम की सिफारिश की है, जिसके चलते 20 वर्षीय एथलीट हिमा दास को खेल रत्न के लिए नामांकित किया गया हैं, हालाँकि इस वर्ष हिम के अलावा 5 अन्य खिलाड़ी इस पुरस्कार को हासिल करने के लिए दौड़ में रहेंगे, जिनमे हिमा सबसे युवा हैं। हिमा के अलावा रोहित शर्मा (क्रिकेट), नीरज चोपड़ा (जेवलिन थ्रो), विनेश फोगाट (रेसलिंग), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस) और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का नाम भी इस दौड़ में शामिल है। बता दे कि साल 2018 में हिमा को अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है।
बता दे कि साल 2018 में फिनलैंड में हुई अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिमा ने 400 मीटर रेस में गोल्ड जीत देश का नाम रोशन किया था। इतना ही नहीं, ट्रैक इवेंट में ऐसा करने वाली हिमा देश की पहली एथलीट बनीं थीं। हिमा ने साल 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स के 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले में सिल्वर जीता था जबकि महिलाओं की 4×400 रिले रेस में भी उन्होंने स्वर्ण जीता था।
इतना ही नही साल 2019 में एक महीने के अंदर हिमा ने अलग-अलग इंटरनेशनल इवेंट्स में 5 गोल्ड जीते, जो इस प्रकार है 2 जुलाई, 2019को हिमा ने पोलैंड में हुई पोजनन एथलेटिक्स ग्रां प्री के 200 मीटर इवेंट में, 7 जुलाई, 2019 को कुटनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में, 13 जुलाई, 2019 को चेक रिपब्लिक में हुई क्लाडनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट, 17 जुलाई, 2019 को टेबोर एथलेटिक्स मीट में भी 200 मीटर रेस में तथा 20 जुलाई, 2019 को चेक रिपब्लिक में हुई प्रतियोगिता के 400 मीटर इवेंट में हिमा दास ने गोल्ड जीत देश के नाम की ख्याति पूरे विश्व में फैला दी ।