- धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में सिर्फ 30 लाख रुपये कमाकर अपने गृहनगर रांची में शांति से रहने का मन बनाया
- इस बल्लेबाज ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास की घोषणा की
नई दिल्ली, 30 मार्च (एजेंसी)। सूत्रों की माने तो विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में सिर्फ 30 लाख रुपये कमाकर अपने गृहनगर रांची में शांति से रहने का मन बनाया हुआ था । इस बात का खुलासा भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने किया, जो कि धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम भी साझा कर चुके है ।
धोनी की अगुवाई में भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीता था। वह भारत के सबसे सफल कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक माने जाते है। जाफर ने कहा कि धोनी से एक बार उन से कहा था कि वह क्रिकेट खेल कर 30 लाख रुपये कमाना चाहते है। जाफर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे याद है जब वह भारतीय टीम में अपने पहले या दूसरे साल में थे तब उन्होंने कहा था, वह क्रिकेट खेल कर 30 लाख रुपये कमाना चाहते थे ताकि वे रांची में शांति से जीवन व्यतीत कर सकें।
"Personally, I am all for players going and playing County cricket. I believe everyone who can go, should go. Because there are so many different challenges out there." https://t.co/dXMDmHXw4N
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 22, 2020
मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने यह बात ट्विटर पर एक प्रशंसक के सवाल यह प्रतिक्रिया देते हुए कही। प्रशंसक ने उनसे धोनी से जुड़ी याद साझा करने को कहा था। पिछले साल इंग्लैंड में हुए एकदिवसीय विश्व कप के बाद धोनी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से वापसी करने वाले थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस साल टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना बहुत कम है।