आईपीएल न होने से बीसीसीआई को 4000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अंदेशा
-
इस बात की जानकारी बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने दी जानकारी
लॉकडाउन के चलते आईपीएल के 13वें सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया
नई दिल्ली, 13 मई (एजेंसी)। आईपीएल स्थगित होने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने अनुमान लगाते हुए कहा कि यदि इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन नहीं हो पाता तो बीसीसीआई को तक़रीबन 4000 करोड़ रुपये नुकसान झेलना पड़ सकता है । जी हां, कोविड-19 के कारण लागू हुए लॉकडाउन के चलते क्रिकेट मैचों के ठप्प होने से बीसीसीआई को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है, इस बात की जानकारी देते हुए धूमल ने कहा कि हम इसका आकलन तभी कर पाएंगे जब क्रिकेट शुरू होगा। फिलहाल हर द्विपक्षीय सीरीज नहीं होने से हमें नुकसान हो रहा है। यदि हम इस बार आईपीएल का आयोजन नहीं कर पाए हमें लगभग 4000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा।
वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है जो फिलहाल 17 मई तक चलेगा। इस दौरान देशभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और आईपीएल के 13वें सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल को 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन पहले लॉकडाउन के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया था और 14 अप्रैल को लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाये जाने के अगले दिन बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था।
IPL 2020: BCCI is not thinking of staging IPL now, says treasurer Arun Dhumalhttps://t.co/y8KCkn69OL#IPL #IPL2020 #bcci #ArunDhumal #YahooCricket
— Yahoo! Cricket (@YahooCricket) May 8, 2020
धूमल ने कहा कि बीसीसीआई के लिए क्रिकेटरों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। एक बार यदि कोई मौका उपलब्ध होता है और कोई विंडो होती है तो हम आईपीएल का आयोजन करना चाहेंगे। आईसीसी का आठ साल का भविष्य दौरा कार्यक्रम है जो 2023 तक चलगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल हर क्रिकेट बोर्ड कोरोना के कारण संघर्ष कर रहा है। हर किसी को इस बारे में सोचना होगा कि क्रिकेट को किस तरह वापस लाया जा सकता है और कैसे अपने नुकसान की भरपाई की जा सकती है क्योंकि हर बोर्ड को नुकसान होगा। एक बार क्रिकेट शुरू हो जाए तो हम सभी बोर्डों से बात करेंगे और एक-दूसरे की मदद कर विश्व क्रिकेट को बहाल करेंगे।