तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिये इंग्लैंड की टीम घोषित
-
मोईन अली और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो टीम में शामिल नहीं किये गये
जैक लीच के बजाय स्पिन गेंदबाज डॉम बेस को टीम में जगह दी गयी
लंदन, 05 जुलाई (एजेंसी)। अगले हफ्ते शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिये इंग्लैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है हालाँकि टीम में मोईन अली और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को नज़रंदाज़ कर दिया गया है। टीम की कप्तानी आल राउंडर बेन स्टोक्स के कन्धों पर डाली गयी है, वहीँ पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज जो रूट का खेलना भी नामुमकिन है । बता दे कि जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस श्रृंखला के पहले टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे। टीम में जिन्हें जगह मिली है, उनमे तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आल राउंडर स्टोक्स और क्रिस वोक्स का नाम शामिल हैं। वहीँ टीम में बदलाव करते हुए जैक लीच के बजाय स्पिन गेंदबाज डॉम बेस को जगह दी गयी है।
हालाँकि लीच नौ खिलाड़ियों के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं लेकिन इनसे ज्यादा अनुभवी मोईन को इसमें जगह नहीं दी गयी। बेयरस्टो को भी ट्रेनिंग करने वाले 30 खिलाड़ियों के दल में से टीम में शामिल नहीं किया गया। पहला टेस्ट मैच साउथम्पटन में बुधवार से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होगा।
टीम इस प्रकार है : बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्राड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जाक क्रॉले, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: जेम्स ब्रेसी, सैम कुरेन, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डैन लारेंस, जैक लीच, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, ओली रोबिनसन और ओली स्टोन।