54 वर्षीय आदेल खमीस वायरस से संक्रमित
-
आदेल कतर के पूर्व मिडफील्डर है
आदेल विश्व कप फुटबाल 2022 के ब्रांड एंबेसडर है
दोहा, 02 मई (एजेंसी)। विश्व कप फुटबाल 2022 के एक ब्रांड एंबेसडर के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। इस बार का विश्व कप कतर में होने है । ब्रांड एंबेसडर के संक्रमित होने की पुष्टि टूर्नामेंट के आयोजकों ने की। बता दे कि 54 वर्षीय आदेल खमीस इस टूर्नामेंट के एंबेसडर हैं जो कि कतर के पूर्व मिडफील्डर है ।
टूर्नामेंट की शीर्ष समिति ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि दुर्भाग्य से आदेल खमीस को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हम सभी संक्रमित व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। विश्व कप के लिये तैयार किये जा रहे स्टेडियमों में काम कर रहे कर्मचारियों में से आठ को भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था।
World Cup 2022 ambassador Adel Khamis tests positive for virus #SC #Qatar2022 #FIFAWorldCup #Covid19 #Coronavirus #https://t.co/FHpCHcLOvj
— Stad Doha (@StadDoha_en) May 1, 2020
आयोजकों ने हालांकि 17 अप्रैल के बाद इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कतर में कोविड-19 के 13,409 मामले हैं जिसमें 1372 ठीक हो गये हैं जबकि दस लोगों की मौत हुई है।