- अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी महासंघ (आईआईएचएफ) ने कहा है कि विश्व जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में भाग ले रही
- खिलाड़ियों को एडमंटन में जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है
- महासंघ ने कहा कि जर्मन खिलाड़ी गुरुवार तक पृथकवास पर रहेंगे
- जर्मनी को 25 दिसंबर को फिनलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना था
एडमंटन (कनाडा)। अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी महासंघ (आईआईएचएफ) ने कहा है कि विश्व जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में भाग ले रही जर्मनी की टीम के आठ खिलाड़ियों को एडमंटन में जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है।
महासंघ ने कहा कि जर्मन खिलाड़ी गुरुवार तक पृथकवास पर रहेंगे। जर्मनी को 25 दिसंबर को फिनलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना था।
आईआईएचएफ ने इसके साथ ही कहा कि स्वीडन टीम के स्टाफ के दो सदस्यों का परीक्षण भी पॉजीटिव आया है। वे सोमवार तक पृथकवास पर रहेंगे। स्वीडन को सोमवार को कनाडा के खिलाफ प्रदर्शनी मैच खेलना है।