-
पूर्वी लद्दाख के गलवान में हुयी झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
-
गलवान घाटी में पिछले पांच दशक में भारत और चीन की सेनाओं के बीच सबसे बड़ा टकराव
-
भूटिया ने कहा कि यह हमला सुनियोजित था
नई दिल्ली, 17 जून (एजेंसी)। चीनी सैनिकों के साथ पूर्वी लद्दाख के गलवान में हुयी झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व फुटबाल कप्तान बाईचुंग भूटिया समेत भारत के कई शीर्ष खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सूत्रों के अनुसार गलवान घाटी में पिछले पांच दशक में भारत और चीन की सेनाओं के बीच यह सबसे बड़ा टकराव है । सोशल मीडिया के माध्यम से कोहली ने लिखा कि उन जवानों को सैल्यूट और दिल से सम्मान जिन्होंने गलवान घाटी में देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिये। कोई भी एक सैनिक से अधिक निस्वार्थ और बहादुर नहीं होता है। परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। उम्मीद है कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्रार्थनाओं से उन्हें शांति मिलेगी।
Salute and deepest respect to the soldiers who sacrificed their lives to protect our country in the Galwan Valley. NO one is more selfless and brave than a soldier. Sincere condolences to the families. I hope they find peace through our prayers at this difficult time. 🙏
— Virat Kohli (@imVkohli) June 17, 2020
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी सैनिकों के शहीद होने पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि हमारे असली नायकों को सैल्यूट जिन्होंने हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिये। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे।
Salute to our REAL HEROES who laid their lives protecting and honouring our border. May god give their families utmost strength #GalwanValley
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 17, 2020
वहीँ फूटबाल जगत से राजनीति में कदम रखने वाले भूटिया ने लिखा कि चीन ने कुछ सप्ताह पहले अपने सभी नागरिकों से भारत छोड़ने के लिये कहा था। सीमा पर हमारे सैनिकों की हत्या मुझे लगता है कि सुनियोजित थी। उन्होंने आगे लिखा कि हम चीन की इस कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा करते हैं। भारत सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और चीनी आक्रामकता के सामने झुकना नहीं चाहिए।
China had asked all its citizens to leave India few weeks back. The killing of our soldiers in LAC was a I think a planned one. We completely condemn this cowardly act of China. Indian Govt should take strong necessary action and not bow down to Chinese aggression pic.twitter.com/PToDa61mLv
— Bhaichung Bhutia (@bhaichung15) June 17, 2020
इनके अलावा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, क्रिकेटर शिखर धवन आदि ने भी शहीदों को नमन किया।
I salute the Indian army 🇮🇳💪..I salute the Indian soldiers who were martyred at #GalwanValley ..My heart goes out to the families of these brave soldiers..🙏 #JaiHind @IndINDIANARMY pic.twitter.com/L31a3YGlcS
— Saina Nehwal (@NSaina) June 16, 2020
A sacrifice that will never be forgotten by the nation. Heartfelt condolences to the family and loved ones of the Indian Army officer and the two soldiers. Saluting your bravery, Jai Hind! 🇮🇳 #GalwanValley pic.twitter.com/Kk2Wt0WdSs
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 16, 2020