-
एएफआई द्वारा जूनियर एथलेटिक्स प्रतिभा खोज अभियान शुरू
-
एथलीट अपने वीडियो से बच्चों को घर में फिट और सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करेंगे
-
हिमा, नीरज और कई अन्य शीर्ष एथलीटों के वीडियो शेयर किये जायेंगे
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एजेंसी)। अपने वर्कआउट वीडियो से भारतीय एथलीट देशभर के बच्चों को घर में फिट और सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के शीर्ष जूनियर एथलेटिक्स प्रतिभा खोज अभियान माइलो राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (NIDJAM) और नेस्ले माइलो ने इस पहल को शुरू करते हुए, इसे हैश टैग माइलोहोमग्राउंड का नाम दिया है। इस पहल के अंतर्गत हिमा, नीरज, केटी इरफान, मोहम्मद अनस याहिया, एमआर पूवम्मा और कई अन्य शीर्ष एथलीटों के वीडियो शेयर किये जायेंगे ।
इन वीडियो के द्वारा बच्चों को प्रभावी और आसान एक्सरसाइज का लुत्फ उठाने के लिए प्रेरित किया जायेगा ।एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा कि बढ़ते हुए बच्चे के जीवन में खेल सबसे मूलभूत चीज है। सक्रिय जीवनशैली से स्वस्थ परिवार बनता है और इस की तरह की जीवनशैली की शुरुआत घर से होती है। माइलो के साथ इस साझेदारी से हमें यह संदेश देश में बड़े पैमाने पर फैलाने में मदद मिलेगी। ये वीडियो माइलो के सोशल मीडिया हैंडल माइलो (माइलोइंडिया) और माइलो निडजैम (माइलोनिडजैम) पर उपलब्ध होंगे।
.@afiindia 🤝 @NestleMILOIndia bring to you the #MILOHomeground!
India's best track and field athletes 🏃🏻♀️🏃♂️ are going to show you, how you can do simple exercises to keep the energy going at home. 💪Stay tuned and watch this space for more! 📺#GrowWithSports #StayHomeStayFit pic.twitter.com/ioc1WY83if
— MILO NIDJAM (@milonidjam) June 28, 2020