Mexico’s Golfer Gabby Lopez Corona infected : नई दिल्ली (एजेंसी) मैक्सिको की गोल्फर गैबी लोपेज (Golfer Gabby Lopez) कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पायी गयी है, जिसके बाद वो पहली ऐसी फीमेल पीजीए (LPGA) टूर खिलाड़ी हैं, जो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पायी गयी है। बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के कारण टूर पांच महीने से अधिक समय बाद एक बार फिर इस हफ्ते ओहियो में वापसी कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी साल जनवरी में हुयी पहली एलपीजीए (LPGA) प्रतियोगिता में विजेता रही लोपेज (Golfer Gabby Lopez) ने खुद को एलपीजीए ड्राइव आन चैंपियनशिप से हटा लिया हैं और वो पृथकवास में रह रही हैं। एलपीजीए के नियमों के अनुसार 26 साल की लोपेज को कम से कम 10 दिन तक पृथकवास से गुजरना होगा। इसके बाद उनका एक और परीक्षण होगा और नेगेटिव पाए जाने पर ही वह टूर पर वापसी कर पाएंगी।
News Keyword: Golfer Gabby Lopez, LPGA, Corona Positive, Corona Virus, Corona Infected, Golfer Gabby Lopez, Mexico’s Golfer Gabby Lopez Corona infected