Covid 19 के चलते साल के अंत में हो सकता है बिना दर्शकों के मैच
-
लियोन और उनके साथी स्टार्क ने विराट कोहली के खेल को लेकर चिंता जताई
साल के अंत में भारत और आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला होने की है संभवना
सिडनी, 15 अप्रैल (एजेंसी)। आये दिन खाली स्टेडियमों में क्रिकेट मैचों के आयोजन की ख़बरें सुनने को मिल रही है, जबकि आस्ट्रेलियाई आफ स्पिनर नाथन लियोन और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क लगातार इस बात पर विचार कर रहे है कि यदि इस साल में अंत में बिना दर्शकों के टेस्ट श्रृंखला खेली जाती है तो ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली इससे कैसे सामंजस्य बैठा पाएंगे। चूँकि साल के अंत में भारत और आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आयोजन होना है, वहीँ ऐसे में कोविड-19 महामारी के चलते मैचों का आयोजन बंद स्टेडियमों में किये जाने की सम्भावना है।
ऐसे में लियोन और उनके साथी स्टार्क के बीच इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि दर्शकों और शोर के बिना कोहली के प्रदर्शन पर क्या इसका असर देखने को मिलेगा क्योंकि दोनों का मानना है कि कोहली को खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है। लियोन ने बताया कि वह किसी भी परिस्थिति में सामंजस्य बिठाने में माहिर है लेकिन मैं मिच स्टार्क से बात कर रहा था और हम वास्तव में बात कर रहे थे कि अगर हम दर्शकों के बिना खेलते हैं तो विराट को खाली सीटों में जान भरने की कोशिश करते हुए देखना दिलचस्प होगा।
Australia's bowlers are wondering how Virat Kohli might adapt to the previously unthinkable scenario of playing Test cricket in front of empty grandstands https://t.co/r5C4e90fkl pic.twitter.com/Uh95NUyWmX
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 14, 2020
उन्होंने कहा कि मैं भारत के आस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्साहित हूं। यह एशेज के साथ सबसे बड़ी श्रृंखला होती है। वह विश्व क्रिकेट की महाशक्ति है और उनका यहां खेलना शानदार होगा। लियोन को अब भी उम्मीद है कि यह श्रृंखला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।उन्होंने कहा कि दर्शकों के सामने खेलना या दर्शकों के बिना खेलना यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। हमें दुनिया भर के चिकित्साकर्मियों की सलाह माननी होगी।
लियोन ने कहा कि मैं दर्शकों के बिना खेलने या स्टेडियम खचाखच भरे रहने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं केवल भारत के खिलाफ खेलने के मौके के बारे में सोच रहा हूं। आस्ट्रेलिया को 2018-19 में पहली बार भारत के हाथों घरेलू श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था। कोहली की अगुवाई वाली टीम ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती थी। उस समय हालांकि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर प्रतिबंध लगा था। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अभी 360 अंक लेकर शीर्ष पर है। आस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे जबकि न्यूजीलैंड 180 लेकर तीसरे स्थान पर है।