यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप के कारण नेपल्स स्थानान्तरित कर दिया गया था लीग को
-
अब रोम डायमंड लीग का आयोजन इटली की राजधानी में होगा
इटालियन एथलेटिक्स महासंघ इसकी जानकारी दी
रोम, 29 मई (एजेंसी)। बता दे कि रोम डायमंड लीग को यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप के कारण नेपल्स स्थानान्तरित कर दिया गया था, परन्तु सूत्रों की माने तो इस लीग का आयोजन इटली की राजधानी में किया जाना तय माना जा रहा है । इटालियन एथलेटिक्स महासंघ ने इस बारे में कहा कि यूरो 2020 के कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो जाने के बाद अब यह यह लीग 17 सितंबर को रोम में ही आयोजित की जाएगी।
इसका आयोजन हालांकि ओलंपिक स्टेडियम में नहीं बल्कि स्टेडियम डि मरामी में किया जाएगा। इटालियन एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष एल्फियो गोमी ने उम्मीद जतायी कि इसका आयोजन दर्शकों की मौजूदगी में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इसे बंद दरवाजों नहीं बल्कि खुले दरवाजों के बीच आयोजित करने की सोच रहे हैं।