- सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी
- गिल ने दूसरे टेस्ट में करियर की पहली फिफ्टी लगाई
- वीडियो क्लिप cric.com.au ने शेयर किया
मेलबर्न 09 जनवरी (एजेंसी) आज सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। मोहम्मद सिराज ने विल पुकोव्स्की को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। वे 10 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। बता दे कि दूसरे दिन के खेल में भारत ने 96 रन पर 2 विकेट गंवाए थे। यानी तीसरे दिन टीम ने 148 रन बनाने में 8 विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा, पंत और रविंद्र जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका। गिल ने 101 बॉल पर 50 रन बनाकर करियर के दूसरे टेस्ट में पहली फिफ्टी लगाई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मेजबान टीम के मार्नस लाबुशेन काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। उनका एक वीडियो क्लिप cric.com.au ने शेयर किया है, जिसमे लाबुशेन गिल से पूछते हैं कि आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है तो गिल कहते हैं कि वह ओवर के बाद इसका जवाब देंगे। फिर लाबुशेन कहते हैं कि इस बॉल के बाद बताएं। सचिन तेंडुलकर या विराट कोहली? यह वीडियो क्लिप मैच के दूसरे दिन का है