सीनियर ताइक्वांडो प्लेयर गुरमीत सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए
-
गुरमीत सिंह एशियन चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहे थे
गुरमीत के संक्रमित पाए जाने के बाद ताऊ देवी लाल स्टेडियम को बंद किया गया
पंचकुला 18 जुलाई (एजेंसी) एक सीनियर ताइक्वांडो प्लेयर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ताऊ देवी लाल स्टेडियम को बंद कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार ट्रेनिंग के लिए यहाँ आ रहे गुरमीत सिंह एशियन चैंपियनशिप के लिए जोर शोर से तैयारी कर रहे थे। चूँकि गुरमीत हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं, ऐसे में वो प्रैक्टिस और ड्यूटी दोनों जगह पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे थे। सूत्रों के अनुसार हाल ही में उन्हें प्रमोशन मिला, जिसके बाद वो बरवाला स्थित अपने नए ऑफिस में किसी साथी के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमित हुए ।
बता दे कि गुरमीत पैरा ताइक्वांडो प्लेयर हैं तथा उनका सेलेक्शन पैरा एशियन गेम्स के लिए हुआ था। हालाँकि कोरोना संक्रमण के चलते मार्च में होने वाली एशियन चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया था, इसके बावजूद गुरमीत ट्रेनिंग करते रहे। गुरमीत आखिरी बार नौ जुलाई को सेंटर पर आए थे, जिसके बाद वो कोरोना संक्रमित पाए गए। गुरमीत के संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे सेंटर को बंद करने के साथ साथ कोच समेत सभी प्लेयर्स को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।
पंचकूला के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर एन. सत्यन ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि हमने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मल्टीपर्पस हॉल को बंद कर दिया है। वहां पर किसी को भी जाने की परमिशन नहीं है और साथ में कोच व प्लेयर्स को क्वारैंटाइन किया है। कोच हरजिंदर की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन अभी सभी को क्वारैंटाइन में रहना होगा। हमने उस सेंटर के साथ साथ पूरे कॉम्प्लेक्स को ही फिलहाल बंद कर दिया है। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही सेंटर को फिर से शुरू किया जाएगा।