WWE स्टार हल्क होगन को हरा कर स्टार बने थे अंडरटेकर
-
मरकर दोबारा जिंदा होने के चलते उन्हें डैडमैन नाम मिला
रेसलमानिया में उनका रिकॉर्ड 25-2 का रहा
नई दिल्ली 23 जून (एजेंसी) साल 1990 । WWE के रिंग पर एक नए सितारे का अवतरण । तत्कालीन WWE स्टार हल्क होगन को हरा कर रिंग में एक नए नाम ने शोहरत हासिल की, नाम था अंडरटेकर । 80 व 90 के दशक में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने अंडरटेकर के बारे में सुना न हो या उनके नाम के चर्चे न सुने हो ।
अंडरटेकर के लिए प्रसिद्ध है कि उन्हें कोई मार नहीं सकता, रिंग में भी वो कई बार मर के जिंदा हो गए । बार बार मरकर दोबारा जिंदा होने के चलते उन्हें डैडमैन के नाम से जाना जाने लगा । तीन दशक तक रिंग पर अपना दबदबा बनाने वाले अंडरटेकर ने WWE ने रिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
रिंग पर जब अंडरटेकर एंट्री करते थे तो अजीबोगरीब सिग्नेचर ट्यून भयावह माहौल बनाने के साथ साथ दर्शको में उत्साह भरने का काम करती थी । सूत्री के अनुसार एक बार पूरे रिंग में धुआं भर गया था और अंधेरे के बीच जैसे ही थोड़ा सा प्रकाश आया डैडमैन ताबूत से बाहर निकलते नजर आए थे।
तक़रीबन 3 दशकों तक WWE रिंग और लोगों के दिल में राज करने वाले अंडरटेकर का आखिरी मैच रेसलमानिया 36 में था, जिसमे उनकी भिड़ंत एजे स्टाइल्स के खिलाफ थी और अंडरटेकर ने विजय हासिल की थी। रेसलमानिया में उनका रिकॉर्ड 25-2 का रहा है।
In the final episode of #TheLastRide, the @undertaker sheds some light on what's next for 'The Deadman'. pic.twitter.com/hbg5OJchFA
— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 21, 2020
#ThankYouTaker for… pic.twitter.com/otUvugelL3
— WWE (@WWE) June 21, 2020