- वेस्टहैम ने अंतिम मिनटों में दागे गोल
- पांचवें टीयर टीम स्टॉकपोर्ट को 1-0 से हराया
- मैच का एकमात्र गोल 83वें मिनट में
स्टॉकपोर्ट, 12 जनवरी (एजेंसी)। वेस्टहैम ने अंतिम मिनटों में दागे गोल की बदौलत एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पांचवें टीयर टीम स्टॉकपोर्ट को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल 83वें मिनट में क्रेग डॉसन ने किया।
डॉसन ने जेरोड बोवेन को क्रॉस को हेडर से गोल में पहुंचाया। अब चौथे दौर में वेस्टहैम का मुकाबला तीसरे टीयर की टीम डोनकास्टर से घरेलू मैदान पर होगा।