-
स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित
-
आज राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार समारोह में शामिल होने था
-
उनके शुरूआती कोच रहे ओपी दहिया भी कोरोना संक्रमित पाए गए
नयी दिल्ली 29 अगस्त (एजेंसी) राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट को आज होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेल रत्न अवार्ड से नवाजा जाना है, जबकि कल ही उनके कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई है। जी हां, भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार समारोह में शामिल होने से पूर्व विनेश फोगाट का कोरोना संक्रमित पाया जाना न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके प्रसंशकों के लिए भी किसी बुरे ख्वाब जैसा है। सूत्रों की माने तो उनके शुरूआती कोच रहे ओपी दहिया भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार ओपी दहिया को द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चुना गया है।
सूत्रों के अनुसार विनेश ने बताया कि खेल पुरस्कारों की तैयारियों के तहत कोरोना वायरस के जांच के लिए सोनीपत में मेरा नमूना लिया गया था, जांच में इसका नतीजा पॉजिटिव आया है। मैं इस समय अपने घर पर आइसोलेशन में हूं। ऐसे में 26 वर्षीय विनेश आज होने वाली वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं होंगी। ज्ञात हो कि राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 18वें एशियाई खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता के 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचा दिया था। इतना ही नहीं वह लगातार दो एशियाड में पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनी थीं। इसके अलावा विनेश ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य जीता था। इसके अतिरिक्त 2018 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत तथा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
I have tested positive for COVID-19 in a test taken yesterday. I am currently showing no symptoms but have isolated myself. All my family members are also isolating. I would request everyone who has come in contact with me recently to get tested. Stay safe everyone! Thank you 🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 28, 2020
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऑनलाइन पुरस्कार प्रदान करेंगे और देश के विभिन्न भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्रो से पुरस्कार विजेता इस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस साल के पांच खेल रत्न में से एक टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का कहना है कि हमें इस तथ्य को स्वीकार करना होगा कि इस महामारी से जीवन स्थिर हो गया है लेकिन मैं इस समारोह के लिए भी काफी उत्साहित हूं। वहीँ अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले पैरा एथलीट संदीप चौधरी का कहना है कि मैं बहुत खुश हूं कि पुरस्कार समारोह कोविड-19 हालात के बावजूद राष्ट्रीय खेल दिवस के दौरान ही आयोजित हो रहा है। साई ने इतनी परेशानियों के बावजूद समारोह वर्चुअली कराने का फैसला किया जो सकारात्मक है।
Humbled, privileged, and incredibly honoured to be a Khel Ratna awardee! 😇 This prestigious recognition brings with it a lot of responsibility and also a deep sense of happiness. I would like to thank everyone who over the years has supported, encouraged, and motivated me..(1/2) pic.twitter.com/0ht4ZLjtkw
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 22, 2020