स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की
-
सोशल मीडिया पर एक बेहद दर्दनाक तस्वीर शेयर की
तस्वीर में सुशांत की पीठ में कई खंजर दिख रहे
नई दिल्ली, 21 जून (एजेंसी)। बॉलिवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले ने जहाँ तूल पकड़ लिया है, वहीँ भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, जो दिल को बेहद छू जाती है। फिल्म एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के किरदार निभाने वाले सुशांत के लिए चहल ने सोशल मीडिया पर एक बेहद दर्दनाक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुशांत की पीठ में कई खंजर दिख रहे हैं।
इस तस्वीर में सुशांत की पीठ में ढेरों खंजर लगे हुए हैं, जिन पर नेपोटिज्म, बुली, बॉलिवुड, बैन, शोषण, बॉयकॉट लिखा हुआ है। इसके बावजूद तस्वीर में सुशांत कह रहे हैं कि मैं ठीक हूं। चहल ने कंगना के उस वीडियो को भी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है, जिसमें स्टार ऐक्ट्रेस ने सुशांत सिंह के निधन को हत्या करार दिया है। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर भी युजवेंद्र चहल ने तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में सुशांत के साथ वह खुद भी दिखाई दे रहे थे।
#KanganaRanaut speaks up on #SushantSinghRajput 's tragic death and highlights why its extremely important to give talent their due and not make a spectacle of their personal lives!#ripsushantsinghrajput pic.twitter.com/nEpGrWXP0m
— BombayTimes (@bombaytimes) June 15, 2020