-
युजवेंद्र चहल ने अपनी शादी पक्की होने की खबर दी
-
अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा की फोटो शेयर की
-
हार्दिक पंड्या और सुरेश रैना समेत कई खिलाड़ियों ने बधाई दी
नई दिल्ली 8 अगस्त (एजेंसी) सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी शादी पक्की होने की खबर दी है। चहल ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा की फोटो भी शेयर की। उन्होंने लिखा कि हमने परिवार के बीच रोका सेरेमनी के लिए हां कर दी। चहल की पोस्ट पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और सुरेश रैना समेत कई खिलाड़ियों ने बधाई दी, वहीँ आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लिखा कि रानी के सामने सरेंडर कर देना। वरना सिर्फ हार मिलेगी।
We said “Yes” along with our families❤️ #rokaceremony pic.twitter.com/Sf4t7bIgQt
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 8, 2020
बता दे कि मुंबई की रहने वाली धनश्री पेशे से डॉक्टर, यूट्यूबर और कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर चहल के साथ रोका सेरेमनी की फोटो शेयर की । इससे पहले भी धनश्री ने चहल के बर्थडे पर 23 जुलाई को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि यह डांस टीचर आपका विकेट ले सकता है। आप सबसे मनोरंजक छात्र और बेहतरीन व्यक्ति हैं। स्लो मोशन का अहसास अपने राइट आर्म लेग स्पिनर के साथ।
चहल ने अब तक 52 टेस्ट में 91 और 42 टी-20 55 विकेट लिए हैं। उनके नाम आईपीएल के 84 मैच में 100 विकेट दर्ज हैं। चहल आईपीएल में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलेंगे। इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा।