- जब ‘डॉन’ के सेट पर मिले थे बिग बी
- बचपन में पहली बार आपसे मिला : सुनील
- अमिताभ ने दिया अपना इंट्रोडक्शन
Mumbai, 25 सितंबर (एजेंसी)। अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के सेट पर हाल ही में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ पहुंचे। बिग बी यह जानकर आश्चर्य में पड़ गए कि उन्होंने कभी सुनील को कॉल करने के लिए नंबर दिया था जब वे ‘डॉन’ के सेट पर मिले थे। सुनील ने अमिताभ को बताया, ‘मैं बचपन में पहली बार आपसे मिला था। आप मेरे मुंबई स्थित घर के पास फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। क्रू हमें आपसे मिलने नहीं दे रहा था। इसके बाद आपसे क्रू से कहा था कि बच्चों को क्यों रोक रहे हो? उन्हें आने दो। फिर हम 8 से 10 बच्चे आपसे मिले। जाते वक्त आपने नंबर दिया था।’
इसके बाद अमिताभ ने पूछा, ‘आपने फिर कभी कॉल नहीं किया?’ इस पर सुनील ने कहा, ‘सर, कॉल नहीं किया क्योंकि भगवान से बात तो कोई वैसे भी नहीं कर सकता।’ फिर बिग बी ने उन्हें डांटते हुए कहा, ‘ऐसे थोड़ी ना बात करते हैं।’
इसके बाद अमिताभ ने खुलासा किया कि एक बार वह फिल्म के सेट पर एक शख्स से मिले। उसने कहा कि अगर मौका मिले कॉल करिएगा। दो से तीन दिन बाद अमिताभ ने कॉल किया। जब शख्स ने फोन उठाया और अमिताभ ने अपना इंट्रोडक्शन दिया तो उसने विश्वास करने से इनकार कर दिया और उसे लगा कि यह प्रैंक कॉल है।
वहीं, एपिसोड के दौरान जैकी ने अमिताभ को बताया, ‘ऐक्टर के रूप में मेरे शुरुआती दिनों में मैं और आप चेन्नै में ही शूटिंग कर रहे थे। मैं आपका ऑटोग्राफ लेने का फैसला किया। शूट के बाद आपसे मिलने पहुंचा तो रास्ते में आपके बच्चे अभिषेक और श्वेता मिल गए जो मेरा ऑटोग्राफ चाहते थे।