- देश में पिछले नौ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही
- नरेन्द्र मोदी की सरकार वसूली करने में लगी है : रणदीप सुरजेवाला
- भाजपा सरकार को ईंधन के जरिए अपनी लूट को बंद करना होगा
नई दिल्ली, 17 फरवरी (एजेंसी)। देश में पिछले नौ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतों को लेकर सरकार ने लूट मचा रखी है। दरअसल, बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के मूल्य में 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार वसूली करने में लगी है। तभी तो लगातार विभिन्न तरीकों से ‘मोदी टैक्स’ का भार जनता पर डाला जा रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के मूल्य पर ‘मोदी टैक्स’ में हो रही बढ़ोतरी की वजह से पिछले छह वर्षों में पेट्रोल पर 23.78 रुपये और डीजल पर 28.37 रुपये का अतिरिक्त कर लगाया गया है। अगर सरकार इसी प्रकार बढ़ोतरी करती रही तो स्थिति काफी भयावह हो जाएगी। भाजपा सरकार को ईंधन के जरिए अपनी लूट को बंद करना होगा।
Petrol-Diesel rise for the 9th consecutive day.
Modi Govt seeks to recover ₹2,00,000 CRORE in FY 21 alone.
Daily increase is happening owing to 'Modi Tax' of ₹23.78/litre (Petrol) & ₹28.37/litre (Diesel) hike in last 6 years.
Stop fleecing India !
Stop #FuelLoot by #BJP pic.twitter.com/Btbd5alckM— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 17, 2021