T20 Worldcup 2021 : South africa will perform well despite controversies in t20 world cup 2021 pretorius : अबु धाबी, 02 नवंबर (एजेंसी)। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका अपना अहम मुकाबला श्रीलंका से खेलने वाला है। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस ने इस बात की खुशी जताई है कि इस टूर्नामेंट में टीम ने सभी विवादों को दूर कर बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रही है और इसलिए उनकी टीम अंतिम चार में जगह बनाने के लिए प्रबल दावेदार है। Also Read: हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह शानदार थी : गैरी स्टीड
सुपर 12 ग्रुप में बांग्लादेश सबसे निचले पायदान पर है। इससे लेकर प्रिटोरियस ने कहा, मुझे आश्चर्य है कि यह टीम कैसे निचले पायदान पर आ गई। वहीं, ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा विवाद सामने आया है। अगर आप इस बारे में सोचते हैं तो इसका असर आपके खेल पर पड़ता है। इस कोरोना महामारी में हम कुछ महीने से एक साथ है और हम मिलकर एक परिवार की तरह खेल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने ब्लैक लाइव्स मैटर पर अपने रुख को लेकर क्विंटन डी कॉक के साथ हुए विवाद को दूर किया, जिसने टीम में हलचल पैदा कर दी थी। लेकिन टीम अब एक साथ होकर खेल रही है। Also Read: Good players should be selected in place of their respective players: doshi