- मिशन शक्ति अभियान के तहत आत्मसुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
- कार्यशाला में ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक देवराज ने छात्राओं को स्वयं की रक्षा करने हेतु विभिन्न तकनीक सिखाई
- इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित करने का उद्देश्य देश व समाज की नींव (नारी) को मजबूत बनाना है
नोएडा, 03 मार्च (एजेंसी)। चैलेंजर्स ग्रुप एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान के तहत आत्मसुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक देवराज ने छात्राओं को स्वयं की रक्षा करने हेतु विभिन्न तकनीक सिखाई व घर से बाहर जाते समय स्वयं के साथ किन चीजों को रखना चाहिए इस विषय में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित करने का उद्देश्य देश व समाज की नींव (नारी) को मजबूत बनाना है। इससे मुसीबत के समय में उन्हें अपने बचाव के लिए किसी की प्रतीक्षा न करनी पड़े और वो खुद अपने हित के लिए लड़ सकें। कार्यशाला में 150 से अधिक छात्राओं ने सुरक्षा के गुर सीखे। इस मौके पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य सीमा शर्मा, रोबर्स प्रभारी डॉ रविकांत, रेंजर्स प्रभारी डॉ प्रिया सिंह, डॉ एसपी सिंह, रोशनी कुमारी आदि उपस्थित रहे।