- टीम इंडिया ने 71 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए
- नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए
- न्यूजीलैंड ने टी-टाइम तक बिना विकेट गंवाए 36 रन बनाये
Southampton 20 जून (एजेंसी) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए, वहीँ मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 71 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने टी-टाइम तक बिना विकेट गंवाए 36 रन बना लिए है ।
टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28, रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन बनाए। आखिरी विकेट के तौर पर रवींद्र जडेजा आउट हुए। वे 15 रन ही बना सके। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट कराया। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन के अलावा नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए।
WTC Final: Play begins on Day 3 after delay. India 146/3 (V Kohli 44*, A Rahane 29*; K Jamieson 1/14) vs New Zealand#WTCFinal #WTCFinal2021 #INDvNZ
LIVE SCORECARD: https://t.co/DB8Klng5Or
LIVE UPDATES: https://t.co/tdyXSYorzV
— CricketNDTV (@CricketNDTV) June 20, 2021
ज्ञात हो कि साउथैम्पटन में खेले जा रहे WTC फाइनल का पहला दिन बारिश से धुल गया था। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। WTC फाइनल में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।
'Valimai Update' reaches #WTCFinal too; Actor Ajith Kumar fans put up poster in Southampton.#Valimai https://t.co/xodTBrbGQm
— CricketNext (@cricketnext) June 20, 2021