- अनीता और रोहित रेड्डी ने 9 फरवरी को ही अपने बच्चे का स्वागत किया
- रोहित ने लिखा, “ओह ब्वॉय!” इसके साथ ही फोटो में आप देख सकते हैं
- अनीता हसनंदानी ने बताया था कि मैं पूरी तरह से बेबी के लिए तैयार हूं
मुंबई, 10 फरवरी (एजेंसी)। टीवी इंडस्ट्री के फैन्स के लिए खुशखबरी है। नागिन फेम अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी ने 9 फरवरी को ही अपने बच्चे का स्वागत किया है। कपल के घर में बेटे ने जन्म लिया है। रोहित रेड्डी ने अपने इस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर न्यूज शेयर करते हुए रोहित रेड्डी ने लिखा, “ओह ब्वॉय!” इसके साथ ही फोटो में आप देख सकते हैं कि रोहित, अनीता के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं और अनीता बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। साथ ही तारीख लिखी है, 9 फरवरी, 2021।
कुछ समय पहले अनीता हसनंदानी ने बताया था कि मैं पूरी तरह से बेबी के लिए तैयार हूं। हमने हाल ही में बेबी के लिए एक स्पेशल क्रिब खरीदा है और उसे सेट किया है। मैंने कई फोटोशूट्स किए हैं, लेकिन कोई प्रेग्नेंसी पीरियड में किए जाने वाले फोटोशूट से उनकी तुलना नहीं कर सकता है। मैटरनिटी शूट में मैंने सबसे ज्यादा मजे किए हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि वह फरवरी के महीने में बेबी को जन्म देंगी।
इसके साथ ही अनीता ने बताया था कि वह खुद को प्रेग्नेंसी पीरियड में शांत और खुश कैसे रख रही हैं। योग करने के साथ वह अपने डॉगी संग खेलती हैं। खुद के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। वह यह सुनिश्चित करना चाहती थीं कि प्रेग्नेंसी पीरियज में वह खुश रहें। अब जब अनीता और रोहित नए मेहमान के आने को लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं फैन्स और टीवी सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।