- तालाब मेें मछली पकड़ने गये दंपति की डूबने से मौत हो गयी
- अर्जुन अपनी पत्नी सुमन को बचाने के लिए पानी में कूद गया
- पुलिस ने गांव वालों की मदद से दोनों शव पानी से बाहर निकाले
सांगली, 18 फरवरी (एजेंसी)। महाराष्ट्र में सांगली जिले के भटशिरगांव में तालाब मेें मछली पकड़ने गये एक दंपति की गुरुवार को डूबने से मौत हो गयी।पुलिस के अनुसार भटशिरगांव निवासी अर्जुन लक्ष्मण देसाई और उनकी पत्नी सुमन खेत में काम पूरा करने के बाद अपने पोते के लिए तालाब में मछली पकड़ रहे थे।
अचानक सुमन का पैर फिसल गया और पानी में गिर गयी।अर्जुन अपनी पत्नी सुमन को बचाने के लिए पानी में कूद गया लेकिन दोनों ही गहरे पानी में डूब गये।तालाब के पास खड़ा पोत ने घटना की सूचना माँ को दी जिसके बाद कई लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े लेकिन दोनों को बचा नहीं पाये।घटना की सूचना पुलिस की दी गयी और पुलिस आ कर गांव वालों की मदद से दोनों शव पानी से बाहर निकाले।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।